प्रदीप गुप्ता,कवर्धा। कबीरधाम जिले के नेशनल हाइवे-30 से लगे ग्राम धमकी से एक अजीबो-गरीब मामला समाने आया है. यहां सड़क किनारे कहवा के पेड़ से पानी की तेज धार निकल रही है, जो कि आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. पेड़ से पानी निकलने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई और लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई.
वीडियो में भी साफ देखा जा सकता है कि पेड़ से पतले पानी की धार निकल रही है. जिसे लोग चमत्कार मान रहे हैं और उस पानी को ग्राहण कर रहे हैं. हालांकि जिले में यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले नेशनल हाइवे मार्ग पर दो साल पहले एक पेड़ से पानी निकलने का मामला सामने आया था.
जानकारी के मुताबिक पेड़ से पानी निकलता देख गांव के महिला और पुरुष इकट्ठा हो गए. आस-पास के गांवों के लोग भी पेड़ को देखने आ रहे हैं. चमत्कार मानकर महिलाओं ने अगरबत्ती लगाकर पूजा अर्चना करना भी शुरू कर दिया है. कई ग्रामीणों ने अपने दुखते अंगों पर पानी भी लगाया. इसके अलावा ग्रामीण बर्तन में पानी लेकर घर पहुंच रहे हैं.
हालांकि जानकार कहते हैं कि सभी पेड़ों में दो प्रकार के टिशु होते हैं. एक फलोइम, जोकि पेड़ के सभी भागों में संतुलित भोजन पहुंचाता है और दूसरा टिशू जाइलम होता है. जिसके माध्यम से पेड़ की जड़ों में से पानी को बाकी हिस्से में पहुंचाता है. यदि जाइलम टिशू में कोई खराबी हो जाती है, तो यह टिशू धरती में से अधिक मात्रा में पानी खींचने लग जाता है. इससे उस पेड़ के तने के फटने से कोई गड्ढा सा बन जाता है, जहां से यह पानी रूपी द्रव्य निकलने लगता है और लोग इस चमत्कार समझने लगते हैं. इसलिए बिना जानकारी के इस पानी को नहीं पीना चाहिए.