शशिकांत डिकसेना, कटघोरा। विधानसभा चुनाव में एक तिहाई विधानसभा सीट जीतने के बाद से कांग्रेस लोकसभा चुनाव में भी इसी तरह की उम्मीद कर रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जहाँ 11 में 11 सीटे जीतने का दावा कर रहे हैं तो टीएस सिंहदेव ने कहा कि 7 से कम सीटें जीते तो यह नैतिक हार होगी. लिहाजा भी कांग्रेसी अपने हिसाब से पुख्ता ही कर रहे हैं. फिर भी बहुत से नेता ऐसे भी हैं जो एग्जिट पोल के बाद से दावों और परिणाम के बीच के आंकड़ों को लेकर थोड़े चितिंत दिखते हैं.
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय के दावे और आंकड़ें में यही चिंता नज़र आती है. कटघोरा के प्रवाश पर पहुँचे शिक्षामंत्री ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि एग्जिट पोल में जो दिखाया जा रहा है वह सच नहीं है. असल पोल तो कल दिखेंगे. उन्होंने दावा किया प्रदेश में नतीजे जो भी हो लेकर जीत कांग्रेस की होगी. क्योंकि 2014 के चुनाव में कांग्रेस के पास 1 सीट थी, लिहाजा इस आंकड़ें को तो हम पार कर ही जाएंगे. हम 2 से 4 और 4 से 7 या 7 से भी ज्यादा सीटें जीत सकते हैं. हम जीतने भी सीटें जीतेंगे मतलब यह बीजेपी की हार ही होगी. क्योंकि 2014 में भाजपा ने यहाँ 10 सीटें जीती थी अब वे यहाँ 12 तो सीट जीत नहीं जाएगी. इससे साफ है भाजपा की सीटें घटेंगी और कांग्रेस की बढ़ेंगी.
मंत्री साय ने सिंहदेव के उस बयान से भी एक तरह से सहमति जताई की अगर 7 कम सीटें जीतें तो फिर यह एक तरह हार के समान ही होगा. लेकिन उन्होंने विश्वास भी जताया कि 7 से अधिक सीटें कांग्रेस यहाँ जीतने में सक्षम है. क्योंकि बीते तीन महीने में कांग्रेस सरकार ने जनता से किए वादें पूरा किए हैं. लिहाजा जो होगा कांग्रेस के लिहाज सबस बेहतर ही होगा.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=VG1kKFm94_o[/embedyt]