रायपुर. लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण मंगलवार को शाम 5 बजते ही खत्म हो गया. इसके साथ ही लोकसभा की 542 सीटों में से 302 में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का भी भाग्य 23 मई तक के लिए ईवीएम में कैद हो गया है. इन 302 सीटों के चुनाव में कैसा रहा मतदाताओं का मूड, क्या चुनाव में मोदी लहर का असर अब भी बरकरार है, क्या कांग्रेस अपने साथियों के साथ सत्ता में वापसी कर पाएगी. इन सबका लल्लूराम डॉट कॉम के रिपोर्टर ने फेसबुक लाइव के जरिए खाका खींचने का प्रयास किया.
देखिए फेसबुक लाइव : https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/402050660525040/