नई दिल्ली. देश आज महात्मा गांधी की 71वीं पुण्यतिथि मना रहा है. आज ही के दिन उनकी दिल्ली के बिड़ला हाउस के परिसर में उनकी हत्या की गई थी. महात्मा गांधी के अंतिम संस्कार के बाद उनकी अस्थियां देश के विभिन्न हिस्सों में भेजी गई थी.
महात्मा गांधी की एक अस्थि कलश सेंट्रल प्रोविंस (आज का मध्यप्रदेश) के जबलपुर शहर में भेजी गई थी, जहां सेंट्रल प्रोविंस के प्रमुख पं रविशंकर शुक्ल ने उनकी अस्थि कलश को नर्मदा नदी में प्रवाहित किया था. यह सब बताने के पीछे वजह यह है कि दिल्ली से भेजी गई अस्थि कलश के जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले नर्मदा नदी में विसर्जन तक की पूरी यात्रा को जबलपुर के लियोनार्ड थियोलॉजिकल कॉलेज, जबलपुर के प्रोफेसर जेम्स ई मैकइडोनी ने वीडियो बनाई थी.
12 फरवरी 2948 को शूट की गई महात्मा गांधी के अस्थि विसर्जन के संभवतः सबसे पुरानी फिल्म अब डिजिटाइज्ड कलर फार्मेट नेशनल कल्चरल ऑडियोवीडियो आर्काइव की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसमें न केवल आप महात्मा गांधी के अस्थि कलश के विसर्जन को देख सकते हैं, बल्कि उस दौर की लोगों की वेशभूषा, चाल-चलन और व्यवहार की भी झलक देख सकते हैं.
देखिए वीडियो : महात्मा गांधी की अस्थि का नर्मदा नदी में विसर्जन