राजनांदगांव। चंदखुरी को माता कौशल्या के जन्मस्थली बताए जाने पर भाजपा नेता अजय चंद्राकर के सवाल पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने रोचक जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि माता कौशल्या के समय अजय चंद्राकर ने जन्म ही नहीं लिया था, इसलिए उन्हें इस पर बोलने का अधिकार नहीं है.
अपने मजेदार जवाब के लिए पहचान रखने वाले आबकारी मंत्री कवासी लखमा कभी भी लोगों को निराश नहीं करते हैं. मीडिया के जरिए विवादित से विवादित मसले पर रोचक जवाब देकर वे माहौल को हल्का कर देते हैं. इस बार भी लखमा ने निराश नहीं किया. राजनांदगांव प्रवास के दौरान महापौर हेमा देशमुख के निवास में जब उनसे अजय चंद्राकर के कांग्रेस के चंदखुरी को माता कौशल्या के जन्मस्थली बताए जाने पर सवाल किया गया, इस पर उन्होंने कहा कि माता कौशल्या के समय अजय चंद्राकर नहीं हुई थे, इसलिए उन्हें इस मसले पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है.
वहीं कवर्धा में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के अधिकारियों को तलवे नहीं चाटने की नसीहत पर लखमा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अपने बयान में अटपा रहा है, सटपा रहा है. उनकी जमीन खसक गई है. इतने बड़े व्यक्ति को इस तरह का बयान देने से पहले सोचना चाहिए.
देखिए वीडियो :
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=JPm4eoRzveg[/embedyt]