भोपाल। डॉ मोहन यादव आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। प्रदेश के हर एक नागरिक की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है जिसकी वजह से उन्हें अपने लिए समय निकालने का भी समय नहीं मिलता है। प्रोटोकॉल में रहने की वजह से वे हर जगह जा भी नहीं सकते। लगातार लोगों से मुलाकात और जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को हल करने के लिए वे लगातार दौरा करते रहते हैं। सीएम डॉ मोहन यादव भले ही आज प्रदेश के मुखिया हैं लेकिन आज भी वह अपने पिता से ही पैसे मांगते हैं।
MP कांग्रेस के दावेदार के नाम आए सामने, कई विधायकों के नाम शामिल
इसका एक नजारा तब देखने मिला जब मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकालकर अपने पिता पूनमचंद यादव से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने पिता से भोपाल जाने के लिए पैसे मांगे। इसके बाद पिता ने उन्हें अपने पोटली में से पैसे निकाल कर उनके हाथ में रख दिए। इस दौरान दोनों के बीच हल्की नोक झोंक भी देखने को मिली जो दिखाती है कि पिता-पुत्र के बीच के रिश्ते में कितनी मिठास है।
अयोध्या के लिए रवाना हो रहा मोहन मंत्रिमंडल, रामलला के दर्शन करेंगे सीएम मोहन और कैबिनेट मंत्री
दरअसल यह पूरा वाक्या उस वक्त का है जब मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन में दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट और विक्रमादित्य व्यापार मेले के आयोजन के अलावा अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।
इस दौरान सीएम ने अपने कार्यक्रम में से थोड़ा सा समय निकला और अपने पिता पूनम चंद यादव से मुलाकात करने के लिए पहुंच गए। उन्होंने अपने पिता से कहा कि उन्हें उज्जैन से भोपाल जाने के लिए पैसे चाहिए। यह देखकर ऐसा लग रहा था कि मानों बचपन की तरह ही वह अपने पिता से पैसे मांग रहे हों। बेटे की मांग सुनकर पिता ने भी उनकी इच्छा पूरी करनी चाही और अपनी पोटली से कुछ पैसे निकालकर सीएम के हाथ में रख दिए।
निजी ट्रांसपोर्ट गोदाम में लगी भीषण आग, दो लोडिंग वाहन समेत करोड़ों का माल जलकर राख
पैसे देने के बाद मुख्यमंत्री थोड़ा मजाकिया अंदाज में और पैसे मांगते हैं लेकिन पिता ने पैसा तुरंत पोटली में रख दिया। दोनों के बीच हुए इस नज़ारे को वहां मौजूद लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। पिता से मुलाकात कर और उनसे पैसे लेने के बाद सीएम अपने पिता का आशीर्वाद ले कर वहां से अपने कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक