सोहराब आलम, मोतिहारी। जिले के सुगौली थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई हैं, जहां मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और सड़क जंग का अखाड़ा बन गई। स्टेशन रोड पर दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी देखते ही देखते लाठी-डंडों की मारपीट में बदल गई। इस दौरान कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, झगड़े को शांत कराने पहुंचा एक दवा व्यवसायी भी चोटिल हो गया।
घटना का वीडियो हुआ वायरल
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। वहीं, पुलिस को मिली खुली चुनौती की तस्वीरें सामने आने लगीं। वायरल वीडियो पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सुगौली निवासी शनि कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जो कि स्थानीय वीरेंद्र सर्राफ का बेटा बताया जा रहा है। घायलों में बंगरा निवासी प्रवीण तिवारी समेत कई लोग शामिल हैं। सभी को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद मोतिहारी रेफर कर दिया गया है।
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। थानाध्यक्ष अवनीश सिंह ने बताया कि, पूरे मामले की जांच जारी है। सवाल उठता है कि आखिर भीड़ कानून का खौफ खो क्यों बैठी है और दिन-दहाड़े सड़कों पर कानून को खुली चुनौती देने वालों के हौसले इतने बुलंद क्यों हैं?
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें