Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का चुनावी दौरा जारी है. नई दिल्ली विधानसभा सीट में प्रचार के दौरान केजरीवाल अपनी किसी योजना को लेकर भाषण दे रहे थे. सीरियस बातों के बीच वहां खड़ी एक नन्ही बच्ची का रिएक्शन देख केजरीवाल चकित रह गए. भाषण के बीच बच्ची का रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया जिसे AAP संयोजक ने सोशल मीडिया में शेयर किया है. आप संयोजक ने इसके कैप्सन में ‘गूफी किड’ लिखा है यानि शरारती बच्चा.
दरअसल आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा के चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं. वह लगातार नई दिल्ली विधानसभा सीट की जनता से चुनावी चर्चा कर रहे है. हाल ही में अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे जनता से रूबरू हो रहे हैं और इसी बीच एक बच्चा कुछ ऐसी हरकत कर देता है, जिसे देख लोग हंसने लगते हैं.
बच्ची का वीडियो अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में बच्ची को ‘गूफी किड’ लिखा है. यानि शरारती बच्चा. चुनावी चर्चा के बीच नन्ही बच्ची का यह वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.
आप ने बीजेपी पर लगाए हमला करने का आरोप
शनिवार को आप संयाेजक अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर हमला करवाने का आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी ने ट्वीट किया और लिखा, “डर के डर से बौखलाई बीजेपी ने अपने गुंडों से अरविंद केजरीवाल पर हमला करवाया. बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें. बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराने हमले से केजरीवाल डरने वाले नहीं है, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी.”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक