संजीव कुमार तरुण, समस्तीपुर. Samastipur Viral Video: बिहार के समस्तीपुर जिले से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक दरोगा एक लड़की के साथ केस में मदद करने के नाम पर उसके साथ गलत हरकत करता हुआ दिखाई दे रहा है. दारोगा का वीडियो सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. लड़की के साथ दरोगा का अश्लील हरकत करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

केस में मदद की बात कहकर मकान में बुलाया

वायरल वीडियो समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वहीं, वीडियो में जो शख्स दिख रहा है उसका नाम मोहम्मद बिलाल खान बताया जा रहा है, जो स्थानीय थाने में दारोगा पद पर तैनात है. वहीं, लड़की पटोरी थाने के एक केस में आरोपी है. जानकारी के अनुसार दारोगा ने कुछ दिनों पहले केस के सिलसिले में लड़की को पूछताछ के लिए बुलाया था. इस दौरान केस को मैनेज करने की बात करने को लेकर वह उसे एक मकान में ले गया.

जबकि वीडियो में दिख रही लड़की पटोरी थाने के एक केस में आरोपी है. कुछ दिन पहले ही दारोगा ने उस महिला को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया था. उसके बाद दारोगा ने महिला को केस को मैनेज करने की बात कहते हुए एक मकान में बुलाया.

लड़की ने छुपकर बना लिया वीडियो

जब लड़की दारोगा से मिलने गई, तो दारोगा उसके साथ गलत हरकतें करने लगा. इस दौरान दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत भी होती है, लेकिन इस सब के दौरान लड़की दारोगा से छुपकर वीडियो बना लेती है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दारोगा को कहते हुए सुना जा रहा है कि मैं केस में तुम्हें कुछ नहीं होने दूंगा. वीडियो में देखा जा रहा है कि दारोगा पीड़िता को बार-बार पकड़ने की कोशिश कर रहा है और पीड़िता दारोगा को दूर जाने की बात कर रही है.

ये भी पढ़ें- छपरा को मिली बड़ी सौगात, 39.20 करोड़ की लागत से बनेगा नया मॉडल सदर अस्पताल, मंगल पांडेय ने रखी अस्पताल की आधारशिला

गिरफ्तारी के डर से फरार हुआ दारोगा

लड़की के साथ दारोगा का गलत व्यवहार का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. समस्तीपुर एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दारोगा को निलंबित कर दिया है. वहीं, उसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है.

वहीं, वीडियो वायरल होते ही आरोपी दारोगी गिरफ्तारी के डर से फरार हो गया है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें-  आंदोलन कर रहे पुलिस अभ्यर्थियों की बड़ी जीत, सरकार ने मानी सभी मांगे, अब EWS/NCL के लिए अयोग्य नहीं होंगे अभ्यर्थी