हेमंत शर्मा, इंदौैर/कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। इंदौर में गुंडों ने वर्चस्व दिखाने महिलाओं को थप्पड़ और लात मारे, डंडे से पीटा। इंदौर में महिला और उसकी बेटी को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर सबके सामने जमकर पिटाई की। वहीं ग्वालियर में चलानी कार्रवाई के दौरान विवाद में महिला सूबेदार ने चालक के गाल पर कई तमाचे जड़ दिए। दोनों ही घटनाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

टोल मांगने पर ठांय-ठांय, VIDEO: कार सवार युवकों ने टोलकर्मी पर चलाई गोली, बूम बैरियर तोड़कर फरार, कार में महिला भी बैठी थी

https://youtu.be/tXoacskFItk

मध्यप्रदेश की आईटी सिटी इंदौर में दबंगों ने दबंगई दिखाते हुए रिटायर पुलिसकर्मी के घर वालों के साथ जमकर मारपीट की। दबंगों ने महिला और उसकी बेटी को घर से सामने सड़क पर ताबड़तोड़ थप्पड़ और लात मारे। वहीं डंडे से भी खूब पीटा। इस दौरान कॉलोनी के लोग तमाशा देखते रहे। महिलाओं के साथ जानवरों की तरह पिटाई CCTV कैमरे में कैद हो गई। मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है। वहीं आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर परिवार थाने में दौर रहा है। बावजूद इसके आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

BIG BREAKING: सीएम भूपेश बघेल और कमलनाथ सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे, गृहग्राम सैफई में होगा कार्यक्रम

इधर ग्वालियर में चलानी कार्रवाई के दौरान विवाद में महिला सूबेदार ने बाइक चालक के गाल पर तड़ातड़ कई तमाचे जड़ दिए। थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

पीएम मोदी आज ‘महाकाल लोक’ देश को करेंगे समर्पितः 40 देशों में होगा लाइव प्रसारण, प्रदेश के सभी प्रमुख मंदिर रोशनी से नहाया, जानिए प्रधानमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

दरअसल ग्वालियर के तानसेन तिराहे पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। मोपेड पर सवार होकर आ रहे दो लोगों को ड्यूटी कर रही महिला सूबेदार सोनम पाराशर ने रोका। एक के पास हेल्मेट नहीं होने के कारण महिला सूबेदार चालानी कार्रवाई करते हुए रुपए मांगे। चालान कटने से एक युवक भड़क गया। वाहन चालक ने चलान के रुपए महिला सूबेदार के मुंह पर फेंक दिया। इस तरह के बर्ताव से महिला सूबेदार नाराज हो गई और ताबड़तोड़ कई थप्पड़ उसे रसीद दिए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

खंडवा में ईद मिलादुन्नबी जुलूस में ‘सर तन से जुदा’ नारे लगने का मामलाः पुलिस ने कुछ युवकों को उठाया, मुस्लिम समाज ने थाने का घेराव किया तो 4 छोड़ा, दो को गिरफ्तार किया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus