सोहराब आलम, मोतिहारी। जिले में पुलिस लगातार शादी समारोह में हर्स फायरिंग पर रोक लगाने के लिए तमाम प्रयास कर रही है. इसके बावजूद घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला बंजरिया थाना के सिमरिया गांव में आयोजित एक शादी समारोह का है. जहां, पर पीडीएस दुकानदार ओम प्रकाश यादव की बेटी की शादी में एक युवक खुलेआम देसी कट्टा लहराकर तमंचे पर डिस्को कर रहा है.

फायरिंग कर नर्तकी को पास बुला रहा युवक

वीडियो में दिख रहा है कि स्टेज पर चढ़कर युवक फायरिंग भी कर रहा है और नर्तकी को अपने पास ही बुला रहा है. क्या जिस तरह से मोतिहारी में जमकर माफिया और दबंगों के द्वारा देसी कट्टा पिस्टल लहराया जा रहा है. यह बड़ा सवाल उठता है कि आखिर मोतिहारी में कानून का राज स्थापित करने के तमाम प्रयासों के बावजूद आखिर इस तरह की घटनाएं कम क्यों नहीं हो रही है?

इससे पहले मुखिया का वीडियो हुआ था वायरल

बता दें कि इससे पहले भी एक मुखिया के द्वारा अपने लाइसेंसी पिस्टल से शादी समारोह में फायर करते हुए देखा गया था. पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज किया. लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं, अब एक नया मामला मोतिहारी के बंजरिया थाना इलाके के सिमरिया गांव का आया है. जहां, पर देसी कट्टे को लेकर तमंचे पर डिस्को कर रहे युवा के लोगों को डराने के नियत से भी हथियार का प्रदर्शन कर रहा है. ऐसे में अब यह देखने वाली बात होगी की आखिर पुलिस प्रशासन इस वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर कोई कार्रवाई करता है या नहीं?

ये भी पढ़ें- Policemen Beaten News : युवक का शव मिलने से आक्रोशित लोगों ने थाने का किया घेराव, पुलिसकर्मियों को पिटा, दरोगा ​का सिर फोड़ा