अजय कुमार शास्त्री/बेगूसराय: जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियार लहराते एवं फायरिंग करने तत्पश्चात उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला परिहारा थाना क्षेत्र के परिहारा वार्ड नंबर 15 की है.
आरोपी ने अपना अपराध किया स्वीकार
दरअसल, गिरफ्त में आए युवक की पहचान परिहारा निवासी सुरेश तांती के पुत्र अजीत तांती के रूप में की गई है. हालांकि अभी तक पुलिस के द्वारा हथियार को बरामद नहीं किया जा सका है. गिरफ्त में आए आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया है. आरोपी अजीत तांती के पास से पुलिस ने मोबाइल भी बरामद किया है.
सोशल मीडिया पर किया गया वायरल
जिस मोबाइल से उक्त घटना को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था. हमने इस खबर को प्रमुखता से दिखाई थी, उसके बाद पुलिस ने उक्त मामले में संज्ञान लिया है. बेगूसराय के एसपी मनीष ने बताया है कि पुलिस के द्वारा सख्त हिदायत दी गई है की हथियार लहराते एवं फायरिंग करने संबंधित अगर कोई घटना सामने आती है, तो पुलिस उस पर त्वरित कार्रवाई करती है.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में मौसम हुआ खराब, कोहरे और ठंड ने किया परेशान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें