Chhapra Viral Video: बिहार में शादी ब्याह या ऑर्केस्ट्रा में हाथ में तमंचा या हथियार लेकर डांस करना बेहद आम है. प्रशासन द्वारा लाख सख्ती के बावजूद भी ये सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है. ताजा मामला छपरा से सामने आया है. जहां इसुआपुर थाना क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान एक युवक नर्तकी के साथ हाथ में देसी कट्टा लहराते हुए नजर आ रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

नर्तकी के हाथ थमाया कट्टा

वायरल वीडियो में युवक बेखौफ होकर नर्तकी के साथ डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान नवादा गांव निवासी अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. इस दौरान युवक न सिर्फ अपने हाथ में कट्टा लेकर डांस करता है. बलकि वह नर्तकी के हाथ में भी कट्टा देते हुए नजर आ रहा है. डांस करते समय वह नतर्की पर पैस लुटाते हुए देखा जा सकता है.

युवक की तलाश में जुटी पुलिस

घटना के बारे में इसुआपुर थानाध्यक्ष कमल राम ने जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो की पुष्टि हो चुकी है. उन्होंने कहा कि, वीडियो मिलने के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी युवक की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- दूल्हे के अपहरण के बाद प्रशासन का बड़ा फैसला, बिहार के इस जिले में बैन हुआ ऑर्केस्ट्रा, महिला डांसरों को जिला छोड़ने का फरमान