दस साल की उम्र में धर्म और आध्यात्म की बातें करने वाले अभिनव अरोड़ा इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. कभी अपनी भक्ति को लेकर तो कभी खुद से जुड़े विवादों की वजह से वो सुर्खियों में रहते हैं. अब अभिनव का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो हनुमान जी के वेश में है. वह नाचते हुए सीतारान नाम का भजन करते दिख रहा है. वहीं इस वीडियो की कोई तारीफ कर रहा है तो कोई ट्रोल कर रहा है. एक यूजर ने तो लिखा है कि ‘आज फिर स्कूल नहीं गया… ?’

बता दें कि अभिनव अरोड़ा वैसे तो अपने रील्स को लेकर हमेशा सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. लेकिन हाल ही में स्वामी रामभद्राचार्य के मंच पर हुए विवाद के बाद चर्चा तेज हो गई. दरअसल, रामभद्राचार्य ने अभिनव को मूर्ख बालक कहा और मंच से उतारने का आदेश दिया. अभिनव भक्तिभाव में रामभद्राचार्य के मंच पर नृत्य कर रहे थे और गा रहे थे. अभिनव की मां ज्योति अरोड़ा ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी है. इसके बाद से उनका नाम काफी ज्यादा चर्चा में है.

इसे भी पढ़ें : कमजोर दिल वाले न देखें VIDEO : झूला झूल रही बच्ची सैकड़ों फीट की ऊंचाई से गिरी, मची चीख पुकार

सोशल मीडिया पर फैन फॉलोविंग

अभिनव अरोड़ा का सोशल मीडिया पर काफी प्रशंसक है. उनका ऑफिशियल नाम से यूट्यूब चैनल, अभिनव अरोड़ा, 9.5 लाख लोगों से इंस्टाग्राम पर और 2 लाख 29 हजार से अधिक लोगों से फेसबुक पर फॉलोविंग है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अभिनव को भारत का सबसे युवा आध्यात्मिक वक्ता बताया है, जिसे कई लोग प्यार से बलराम और बाल संत कहते हैं.