Arvind Kejriwal SheeshMahal Video: अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के जिस ‘शीशमहल’ (दिल्ली सीएम हाउस) की पूरे देश में चर्चा रही अब उसके अंदर का वीडियो सामने आया है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने अरविंद केजरीवाल के शीशमहल (BJP Released Delhi CM House Video) का वीडियो जारी करते हुए इसे सेवन स्टार बंगला (7 Star Hotel) बताया है। ये वही बंगला है जहां पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल रहते थे। वीडियो में बंगला किसी होटल की तरह दिख रहा है। इसमें ऐशो आराम की सभी सामान मौजूद हैं। बंगले के अंदर का इंटिरियर डिझाईन देखकर ऐसा लग रहा है कि 7 स्टार होटल है।

Waqf Board: पूरे देश में 994 संपत्तियों पर वक्फ बोर्ड ने कर रखा है कब्जा, मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद में दी जानकारी, इस राज्य में सबसे ज्यादा हुआ अतिक्रमण

फरवरी-2025 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) से पहले एक बार फिर से दिल्ली सीएम हाउस को लेकर राजनीति तेज हो गई है। बीजेपी (BJP) ने दिल्ली मुख्यमंत्री के बंगले के अंदर का वीडियो जारी किया है। वीडियो में बंगला किसी होटल की तरह दिख रहा है। इसमें ऐशो आराम की सभी सामान मौजूद हैं। बंगले के अंदर का इंटिरियर डिझाईन देखकर ऐसा लग रहा है कि 7 स्टार होटल है। वहीं अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर CM हाउस खाली नहीं करने का भी आरोप लगाया।

Actor Dharmendra: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के खिलाफ दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने जारी किया समन, गरम धरम ढाबा धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला

 दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने वीडियो जारी करते हुए इसे सेवन स्टार बंगला बताया है। सचदेवा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर वीडियो पोस्ट कर लिखा है, ”खुद को आम आदमी कहने वाले अरविंद केजरीवाल की अय्याशी के शीशमहल (Sheesh Mahal) की सच्चाई हम बताते आए हैं, आज आपको दिखायेंगे भी! जनता के पैसे खाकर अपने लिए 7-Star Resort का निर्माण करवाया है। बच्चों की कसम खाकर सरकारी घर, गाड़ी, सुरक्षा ना लेने का झूठा वादा करने वाले कैसे दिल्ली के टैक्स पेयर्स की कमाई लूट रहे हैं।’
लालू यादव को मंजूर है ममता बनर्जी का नेतृत्वः बोले- मैं चाहता हूं कि ‘बहन ममता’ India Alliance की कमान संभाले, कांग्रेस के विरोध से कुछ नहीं होगा

1.9 करोड़ रुपए से मार्बल ग्रेनाइट और 1.5 करोड़ रुपए से मरम्मत करवाई

दिल्ली भाजपा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास का वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने 6, फ्लैगस्टाफ रोड का बंगला अब तक खाली नहीं किया है। भाजपा ने आरोप लगाया कि खुद को आम आदमी कहने वाले केजरीवाल ने अपने रहने के लिए ‘शीशमहल’ बनवाया था। केजरीवाल कहते थे कि सरकारी घर नहीं लूंगा, लेकिन रहने के लिए 7 स्टार रिजॉर्ट बना डाला। इस महल में 1.9 करोड़ रुपए से मार्बल ग्रेनाइट, लाइटिंग, 1.5 करोड़ रुपए से मरम्मत और 35 लाख रुपए से जिम और स्पा बनावाया है।दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल को दिल्ली के लोगों को बताना चाहिए कि उन्होंने किस अधिकार से अपने बंगले की सजावट में पर करीब 45 करोड़ रुपए खर्च कर दिए, जबकि कोविड में जनता के विकास कार्य ठप थे।

‘फ्री की रेवड़ी कल्चर’ पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, सरकारों से पूछे तल्ख सवाल, कहा-रोजगार के मौके बनाने पर दें ध्यान- Supreme court On Freebies Culture

8-8 लाख रुपये के पर्दे और 4-4 लाख रुपये के कमोड लगे

वीडियो में साफ दिखता है कि केजरीवाल का घर किसी आम आदमी जैसा तो ब‍िल्‍कुल नहीं है। यह किसी 7 स्‍टार होटल जैसा दिखता है। अंदर से भी यह सभी सुख सुविधाओं से लैस है। ऑपरेशन शीशमहल में पहले ही बताया जा चुका था कि केजरीवाल के नए ‘महल’ में 8-8 लाख रुपये के पर्दे लगे हैं। 4-4 लाख रुपये के कमोड हैं। करोड़ों का मार्बल लगा है। यह मामला सीएम हाउस के रेनोवेशन के नाम पर 45 करोड़ रुपये के खर्च से जुड़ा है। अभी तक सबकुछ डॉक्‍यूमेंट के जरिये दिखाया गया था। पहली बार नए सीएम आवास के अंदर का वीडियो सार्वजनिक हुआ है।

Bima Sakhi Yojana: PM मोदी आज करेंगे ‘बीमा सखी योजना’ की शुरुआत, इन महिलाओं को मिलेगा लाभ, जानिए इसके बारे में सबकुछ

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m