रणधीर परमार, छतरपुर। छतरपुर के महाराजा छत्रसाल बुंदेलखण्ड यूनिवर्सिटी में छात्राओं के बीच लात-घूसे और चाकूबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि तीन लड़कियां मिलकर एक लड़की के साथ जमकर मारपीट कर रही हैं। दो लड़कियां एक लड़की को पकड़े हुए है। वहीं एक लड़की उसे लात-घूंसे से पीट रही है। इसके बाद एक लड़की ने चाकू तक निकाल लिया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी बीच बचाव करता नजर आ रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। इधर यूनिवर्सिटी प्रबंन ने मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है।

गर्लफ्रेंड के लिए 12वीं के छात्रों के बीच चली गोलीः स्कूल से छुट्टी होने के बाद छात्र ने दोस्तों के साथ मिलकर दूसरे छात्र की पिटाई कर चलाई गोली, वारदात CCTV में कैद

मामले में कुलसचिव जेपी मिश्रा ने बताया कि हमने अनुशासन समिति को मामले की जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। जैसे ही जांच होगी, हम रिपोर्ट को पुलिस के हवाले कर कार्रवाई के लिए लिखेंगे।

हनी ट्रैपः अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, एक युवती समेत 5 लोग गिरफ्तार, व्यापारी से 20 लाख की ठगी, पूछताछ में होंगे कई खुलासे

छतरपुर में यूनिवर्सिटी की छात्राओं के बीच जमकर विवाद और चाकूबाजी का वीडिय़ो सामने आया है। इस घटना के दौरान छात्राओं के बीच पुलिसकर्मी भी मौजूद था। बावजूद इसके भी यहां पर चाकूबाजी होती रही। इतना ही नहीं एक छात्रा भद्दी भद्दी गालियां दे रही थी। इस बात की जानकारी लगते ही यूनिवर्सिटी प्रबंधक नेशिकायती आवेदन प्राप्त करते हुए सिविल लाइन थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए सूचित किया गया।

हत्या या आत्महत्याः महिला जेल प्रहरी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, सरकारी आवास में मिला तीन पुराना शव

महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. जेपी मिश्रा ने कहा कि एमए फोर्थ सेम की परीक्षाएं चल रही है। परीक्षा के दौरान साइकिल स्टैंड के पास दो से तीन लड़कियां बाहर से आई और हमारी यूनिवर्सिटी की छात्रा ममता राजपूत के साथ मारपीट करने लगी। साथ ही छात्रा को मारने के लिए चाकू तक निकाल लिया। ममता ने विश्वविद्यालय में शिकायती आवेदन दिया है जिसमें दीप्ति राय, रानी राय, नम्रता राय, संदीप राय के नाम लिखित आवेदन दिया है। वीडियो में दिख रही सभी छात्राएं गर्ल्स कॉलेज की छात्रा है। इस मामले को लेकर हमने 3 सदस्य टीम बनाई है। टीम को 3 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही इस घटनाक्रम को लेकर सिविल लाइन थाना पुलिस को अवगत करा दिया गया है।

MP में फिर धराया रिश्वतखोर: हाउसिंग बोर्ड का बाबू 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, इसलिए मांगी थी घूस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus