अविनाश श्रीवास्तव, रोहतास। जिले के डेहरी ऑन सोन स्थित एक सरकारी विद्यालय के प्रांगण में आयोजित बार बालाओं के डांस का वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बारबालाओं के डांस का कथित वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है और लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो डेहरी स्थित रमा रानी जैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण का बताया जाता है, जिसके सत्यता की पुष्टि हम नहीं करते।

शादी समारोह के दौरान आयोजित हुआ डांस

https://twitter.com/lalluram_news/status/1997972042470035677?s=20

वायरल वीडियो के संदर्भ में बताया जाता है कि बीते 29 नवंबर को डेहरी स्थित रमारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में एक शादी समारोह के दौरान बारात ठहराने का प्रबंध किया गया था। आयोजकों ने बारातियों के मनोरंजन के लिए प्रांगण में बार बालाओं का डांस भी आयोजित किया, जहां बार बालाओं ने अश्लील गानों पर जमकर ठुमके लगाए, लेकिन अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

जिला शिक्षा पदाधिकारी से कार्रवाई की मांग

शिक्षा के मंदिर माने जाने वाले विद्यालय परिसर में बार बालाओं के डांस को लेकर स्थानीय लोगों एवं शिक्षाविदों ने कड़ी आपत्ति जताई है। डेहरी डालमियानगर के वार्ड पार्षद मोहम्मद समीर आलम ने इसे पूरी तरह अवैध एवं गैर कानूनी बताया और जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से सूचित कर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का भी आग्रह किया है।

एसडीएम ने दिए जांच के आदेश

वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस कथित वीडियो को लेकर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मेमन कुमारी ओझा ने अनभिज्ञता जताई है। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए डेहरी एसडीएम निलेश कुमार ने संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Land for Job केस में लालू परिवार को मिली बड़ी राहत, 10 दिसंबर तक के लिए टली सुनवाई, जानें क्या है पूरा मामला?