अतीश दीपंकर, भागलपुर। भाजपा विधायक पवन यादव से ग्रामीणों द्वारा पूछे गए सवालों को लेकर एक वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल मामला भागलपुर जिले के कहलगांव विधानसभा के गोराडीह का है, जहां सिलापट्ट पर लिखा हुआ कार्य संपन्न शब्द को गांव का एक युवक नहीं समझ पाया। इस पर युवक ने विधायक ने सवाल पूछा। युवक को समझाने की बजाय विधायक युवक से भिड़ गए और गाली गलौज करने लगे।वहां खड़े लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो गया है।

जानें क्या है पूरा मामला?

दरअसल जब सड़क का शिलान्यास करने के बाद विधायक जाने लगे तो युवक ने विधायक से सवाल कर दिया। तभी दोनों में नोंकझोंक हो गई। युवक ने सड़क के शिलान्यास वाले शिलापट्ट पर समापन लिखा हुआ पढ़ा तो विधायक से सवाल पूछा कि आपने इसका शिलान्यास किया यह तो शुरू भी नहीं हुआ और समापन लिखा हुआ है। इस पर विधायक जी भड़क उठे और कहा कि तुम ज्यादा होशियार बनते हो, विधायक ने गाली देते हुए उसे हड़काया, लेकिन बॉडीगार्ड और स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ।

युवक को समझाने की बजाय दिया गाली

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा और सुना जा सकता है कि विधायक पवन यादव युवक को गाली दे रहे हैं और अपशब्द बोल रहे हैं। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या लोकतंत्र में सवाल पूछना गुनाह है? विधायक उसे ठीक से नहीं समझा पाए। अच्छे से भी समझाया जा सकता था। लेकिन एक जनप्रतिनिधि होने के करण पब्लिक को गाली -गलौज देना कहीं से भी उचित नहीं है। मामले को लेकर के इस संबंध में विधायक से उनका पक्ष जनना चाह, तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव है, ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि चुनाव के समय में इस वायरल वीडियो से विधायक पवन यादव पर उनके चुनाव पर क्या असर पड़ता है? बताया जा रहा है कि पवन यादव के काम से लोग खुश नहीं हैं। फिलहल यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

नोट: लल्लूराम डॉट कॉम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं कराता है।

ये भी पढ़ें- बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की हड़ताल पांचवे दिन भी जारी, 10 सूत्री मांगों पर सरकार से आर-पार की लड़ाई का ऐलान