सोहराब आलम, मोतिहारी. मोतिहारी एसपी जीरो टॉलरेंस को लेकर सख्त हैं, लेकिन कुछ पुलिस वाले नहीं सुधरने की कसम खा रखे हैं। जिला के एक दरोगा जी का एक केस में मदद के लिए महिला से तय राशि ही चाहिए। महिला 5 हज़ार लेकर आने की बात कह रही है। लेकिन दरोगा जी कहते सुने जा रहे हैं कि, जो तय हुआ है वही लगेगा।

दरोगा का घूस लेने का वीडियो वायरल

दरोगा का घूस लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में महिला 5 हज़ार ही लेकर आने की बात कहती है। इतने में दरोगा महिला से 5 हज़ार ले लेते हैं और बाकी तय रुपया देने की बात कहते हैं। दरोगा यह भी कहते सुने जा रहे हैं कि इसमें इंस्पेक्टर साहब का भी राशि है। वायरल वीडियो पताही थाना का बताया जा रहा है। लल्लूराम डॉट काम इस वायरल खबर की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- रोहतास में पड़ोसी ने मासूम भाई-बहन को बनाया अपनी हवस का शिकार, पुलिस ने कुकर्मी को गिरफ्तार कर भेजा जेल