शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर के कांग्रेसी पार्षद के मारपीट का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में पार्षद कमरान अंसारी युवक को लात, घुसे व लाठी से मारते हुए दिखाई दे रहा है. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं पार्षद के शिकायत पर पुलिस ने दो नशेड़ी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक की गिरफ्तारी कर ली है. वहीं एक आरोपी अब भी फरार है.
लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के पार्षद कमरान अंसारी ने बताया कि आरोपी युवक नशे का आदी है. वो पिछले कई दिनों से वार्ड में नशा कर के मारपीट की घटना करता है. कल भी युवक नशे की हालत में आकर बिना किसी वजह के गाली गलौज करते हुए कार्यालय में तोड़-फोड़ कर दी. युवक द्वारा वार्ड की महिलाओं पर पत्थर भी फेंके गए है और नशे की हालत में लगातार कह रहा था कि हत्या कर दूंगा. युवक के खिलाफ थाना के शिकायत दर्ज कराई गई है.
सिविल लाइन थाना प्रभारी आर.के मिश्रा के मुताबिक, पार्षद कमरान अंसारी के कार्यालय में 2 युवकों द्वारा नशे की हालत में तोड़-फोड़ करने की शिकायत प्राप्त हुई है. शिकायत मिलते ही 1 युवक सुरेश नायक को गिरफ्तार कर लिया गया है और दूसरे युवक की तलाश की जा रही है.
मारपीट का वीडियो वायरल होने पर कहा कि मारपीट का वीडियो देखा गया है, लेकिन अब तक वीडियो को लेकर किसी प्रकार की शिकायत नहीं आई है. अगर शिकायत मिलती हैं, तो हम कार्रवाई करेंगे.
देखिये वीडियो …
https://youtu.be/czBrQLmRoSo