Bihar News: बिहार की राजनीति में इन दिनों एक सांसद महोदय का वीडियो चर्चा का केंद्र बना हुआ है। दरअसल कांग्रेस सांसद तारिक अनवर जब कटिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे तो कुछ ऐसा नज़ारा सामने आया, जिसने सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक हलचल मचा दी है।

जनता के कंधों पर सवार हुए सांसद जी!

दरअसल, कांग्रेस सांसद तारिक अनवर पहले ट्रैक्टर से गांवों तक पहुंचे। लेकिन जब रास्ते में पानी और कीचड़ इतना बढ़ गया कि चलना मुश्किल हो गया, तो ग्रामीणों ने उन्हें अपने कंधों पर उठाकर बाढ़ग्रस्त इलाका पार कराया।

इस वीडियो के सामने आते ही सियासी बयानबाज़ी शुरू हो गई। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील यादव ने इसपर सफाई देते हुए कहा कि, सांसद की तबीयत कुछ खराब थी, इसी वजह से वे चल नहीं पा रहे थे। ग्रामीणों ने सम्मान और अपनापन दिखाते हुए उन्हें कंधे पर उठाया। यह सांसद और जनता के रिश्ते की मजबूती की तस्वीर है।

विपक्ष ने उठाया सवाल

वहीं, दूसरी ओर विपक्ष इस घटना को लेकर सवाल खड़े कर रहा है। कुछ इसे जनता के सम्मान का प्रतीक मान रहे हैं तो कुछ नेताजी की असुविधा और राजनीतिक दिखावे का नतीजा बता रहे हैं।

कटिहार की धरती पर बाढ़ और नेताओं के वादे हमेशा चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार जनता के कंधे पर बैठे सांसद की तस्वीर राजनीति में तर्क और व्यंग्य दोनों का नया मुद्दा बन गई है।

ये भी पढ़ें- ‘तेजस्वी की पत्नी जर्सी गाय’, पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव के विवादित बयान से बिहार में बवाल, महिला कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला