परवेज आलम, बगहा। बिहार के बगहा स्थित पिपरासी अंचल कार्यालय में फ़िर एक बार भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। इस बार रिश्वत लेते हुए एक संविदा अंचलकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वीडियो में साफ-साफ़ दिख रहा है कि अंचलकर्मी भरत प्रसाद खतियानी जमीन के दस्तावेज़ में सुधार की बात करते हुए पांच सौ रुपए की घूस लेते नजर आ रहा है। लिहाजा पिपरासी सीओ नंदलाल राम नें दोषी बड़ा बाबू भरत से स्पष्टीकरण की मांग क़र कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। लेकिन जिस तरह एक रिटायर होकर भी अंचल कर्मी क्रॉप्ट सिस्टम से चिपक क़र अवैध उगाही क़र रहा है, उससे शासन औऱ प्रशासन पर सवाल खड़े जरूर हो रहें हैं।
अंचल अधिकारी ने कार्रवाई का दिलाया भरोसा
जानकारी के मुताबिक 30 नवंबर 2022 को सेवानिवृत्त हुए भरत प्रसाद ने आराम करने के बजाय संविदा पर लौटकर अपने दूसरी पारी की शुरुआत कर धन उगाही शुरू कर दी। लेकिन काम से ज्यादा सुर्खियों में वह रिश्वतखोरी और अवैध वसूली के आरोपों के चलते हैं। बता दें की उतर प्रदेश सीमा पर स्थित पीपरासी में मंझरिया पंचायत के किसानों ने पूर्व में भी जिले के वरिय अधिकारीयों से इस भ्रष्ट प्रधान लिपिक भरत के खिलाफ कई बार शिकायत की थी, लेकिन नतीजा अब तक शिफर है। लिहाजा सिस्टम पर सवाल उठें तो अंचल अधिकारी नंदलाल राम कार्रवाई का भरोसा दिला रहें हैं।
सीओ और आरओ की हो रही किरकिरी
पिपरासी के सीओ नंदलाल राम ने कहा कि, मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। क्योंकि कई बार आरोप लगने और वीडियो सामने आने के बावजूद कार्रवाई का नामोनिशान नहीं दिखा है। अब देखना है कि इस बार भी मामला रफा-दफा क़र दिया जाता है या सच में वरिय अधिकारी इस भ्रष्ट बड़ा बाबू /प्रधान लिपिक भरत क़ो उसके कर्मों की सज़ा दिलाई जाती है। क्योंकि अब किरकिरी सीओ औऱ आरओ तक की हो रही है। तभी तो शो कॉज नोटिस जारी किया गया है।
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें