Bihar Budget 2025: बिहार विधानसभा में आज बजट सत्र के दौरान नीतीश और तेजस्वी के बीच इशारों-इशारों में बातचीत हुई, जिसके बाद से एक बार फिर से बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. सम्राट चौधरी जब बजट पढ़ रहे थे, उसी दौरान बगल में बैठ सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव की ओर इशारा किया, जिसका जवाब तेजस्वी ने मुस्कुराकर दिया. फिर दोनों एक-दुसरे की ओर देखकर मुस्कुराने लगे.

उठने लगे सियासी सवाल

सीएम नीतीश और तेजस्वी के बीच इशारों ही इशारों में हुई बातचीत के बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या बिहार चुनाव से पहले ‘चाचा-भतीजा’ की सियासी गणित फिर से बदलने वाली है? बता दें कि इससे पहले भी जब शीतकालीन सत्र के दौरान तेजस्वी और नीतीश के बीच मुलाकात हुई तो उस समय नीतीश ने इशारों में ही तेजस्वी का हाल-चाल पूछा था, जिसका जवाब तेजस्वी ने मुस्कुराते हुए सब ठीक है में दिया था.

सम्राट चौधरी को लगाया गले

विधानसभा से सीएम नीतीश की एक और फुटेज सामने आई है, जिसमें वह सम्राट चौधरी को गले लगाते और उनकी पीठ थपथपाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल जब सम्राट चौधरी ने बजट पढ़कर खत्म किया तो नीतीश कुमार गदगद दिखे और अपनी सीट से खड़े होकर उन्हें गले लगाया और उनकी पीठ को थपथपाया. बदले में सम्राट चौधरी ने भी हाथ जोड़कर सीएम का अभिनंदन किया. इस दौरान पूरा सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.

ये भी पढ़ें- PPP मॉडल के आधार पर बिहार में खुलेंगे निजी मेडिकल कॉलेज, शिक्षा और हेल्थ पर भी जोर, जानें बजट से जुड़ी अहम बातें