अक्सर सफर करने के दौरान बस और ट्रेन में कुछ ऐसे लोग मिल ही जाते हैं, जो तंबाकू, सिगरेट और गुटखा खाते नजर आ जाते हैं. इतना ही नहीं गुटखा और तंबाकू खाकर उसकी पीक से गंदगी करने में भी पीछे नहीं हटते. नशे की लत इतनी कि कहीं भी नशे का सेवन करने से पीछे नहीं हटते. ऐसे में एक मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग शख्स फ्लाइट में खैनी रगड़ता नजर आया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह के मजाकिया कमेंट भी कर रहे हैं.

बता दें कि, एक वीडियो इस समय खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति दबी में खैनी रगड़कर खाते नजर आ रहे हैं. लेकिन उनको उस बात का जरा भी अंदाजा नहीं हुआ कि कोई उनका वीडियो बना रहा है. जिसमें वे खैनी खाकर चुपचा मुंह में मास्क लगा लेते हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसे खूब शेयर किया जा रहा है.

फ्लाइट में तंबाकू खाने के वीडियो को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि, लोगों को इसकी कितनी लत है कि, जगह देखे बिना ही इसका सेवन कर रहे हैं. अब इस मामले को लेकर सोशल मीडिया में लोग खूब कमेंट्स करके मजे ले रहे हैं.

देखें वीडियो-

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें