Gayaji BLO Video Goes Viral: बिहार में इन दिनों चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। इस बीच गयाजी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया को लेकर खुलेआम पैसे वसूलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह वीडियो जिले के मानपुर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय नौरंगा के उर्दू बूथ संख्या 119 का है, जहां बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) गौरीशंकर द्वारा मतदाताओं से ऑनलाइन फॉर्म भरवाने के नाम पर पैसे की मांग की जा रही थी।

वीडियो सामने आने के बाद मचा हड़कंप

वीडियो सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) वेद प्रकाश ने तत्काल संज्ञान लेते हुए बीएलओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया। बीडीओ ने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क है और इसमें किसी भी प्रकार की शुल्क वसूली गैरकानूनी है।

BLO के खिलाफ मामला दर्ज

बीडीओ के निर्देश के बाद मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार पांडे ने जानकारी दी कि बीएलओ के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है, और जल्द ही इसकी रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौंप दी जाएगी। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

ये भी पढ़ें-  ‘ये सूत्र को हम मूत्र समझते हैं’, Tejashwi Yadav का विवादित बयान, NDA नेताओं ने बोला हमला, कहा- वे पढ़े-लिखे नहीं हैं