अनमोल मिश्रा, सतना। जिले में पुलिस की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में है। जिला अस्पताल परिसर से सामने आए एक वीडियो ने यहां की पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न खड़े कर दिए है। वीडियो में चोरी के आरोप में पकड़े गए दो शातिर बदमाश विकास विश्वकर्मा और संदीप वंशकार को पुलिस जवान द्वारा वीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने का मामला सामने आया है।

चोरी के 2 आरोपी

जानकारी के अनुसार बीते 17 नवंबर को सिविल लाइन थाना पुलिस ने लगातार घरों के ताले तोड़कर चोरी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा था। दोनों से करीब पांच चोरी के मामलों का खुलासा भी हुआ। न्यायालय में पेश करने से पहले पुलिस उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची।

अनोखा आयोजनः बंदर की मौत पर बैंड-बाजे के साथ मृत्यु भोज, आसपास गांव के 4 हजार लोगों ने किया भोजन

अस्पताल चौकी के बाहर का वीडियो

जिला अस्पताल चौकी के बाहर प्रधान आरक्षक तीरथ प्रसाद द्वारा हथकड़ी लगे आरोपियों को अपने ही हाथों से तंबाकू रगड़कर देना और गुटखा खिलाना कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में आरोपी बड़े आराम से खैनी-गुटखा का आनंद लेते दिखाई दे रहे है। जहां एक ओर पुलिस ही नशामुक्ति रैली निकालकर शहर के स्कूलों, कॉलेजों और बस्तियों में जाकर नशा छोड़ने की सलाह देती है, वहीं दूसरी ओर उसी पुलिस के हाथों आरोपी को नशे का सेवन कराया जाना समझ से परे है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H