Jehanabad News: बिहार में शराबबंदी कानून का खुद पुलिसवाले भी मजाक बनाते दिखाई दे रहे हैं. ताजा मामला जहानाबाद से सामने आया है जहां एक दारोगा का शराब पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. वायरल वीडियो में शराब पीते दिखाई दे रहे दारोगा की पहचान सिकरिया थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर फकीरा प्रसाद के रूप में की गई है.

आरोपी दारोगा ने सफाई में कही ये बात

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सिकरिया थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर फकीरा प्रसाद बड़े आराम से शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाते हुए जाम छलका रहे हैं. उनके टेबल पर शराब से भरे गिलास और प्लेट में चखना रखा है. जिसे खाते हुए वे सामने वाले से बातचीत कर रहे हैं. इस संबंध में एसआई फकीरा प्रसाद से जब सवाल पूछा गया तो उनका चौकाने वाला बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि, कुछ गेस्ट आए हुए थे, गर्मी के दिन थे तो शराब नहीं शरबत पी रहे थे.

जांच के बाद होगी उचित कार्रवाई- डीएसपी

सब इंस्पेक्टर का शराब पीते हुए वीडियो वायरल होने के बाद हेडक्वार्टर डीएसपी संजीव कुमार ने संज्ञान लेते हुए बताया कि, मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ है. जो जांच का विषय है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में सब इंस्पेक्टर फकीरा प्रसाद देखे जा रहे हैं, जो पहले विशुनगंज थाना में थे और अब वे फिलहाल सिकरिया थाने में पदस्थापित हैं. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की यह वीडियो कब और कहां की हैं. हो सकता है कि यह वीडियो विशुनगंज या सिकरिया थाना का हो, जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

बहरहाल जिस बिहार पुलिस पर शराब बंदी को सफल बनाने का दारोमदार है अगर उसी पुलिस के अधिकारी थाने में शराब पिए तो शराब बंदी पर सवाल तो उठेंगे ही. ऐसे अब यह देखने वाली बात होगी की दारोगा के इस वायरल वीडियो पर पुलिस के आलाधिकारी क्या एक्शन लेते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘बिहारी भाभी जी’ का झारखण्ड में जलवा, अपने हुस्न के जाल में युवाओं को ऐसा फंसाया कि पुलिस भी मामले को सुलझाने में बन गई ‘चक्करघिन्नी’