कुंदन कुमार, पटना. बिहार के गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर अपने बयानों और व्यवहार को लेकर सुर्खियों में हैं. आज शुक्रवार को जनता दल कार्यालय पहुंचे जदयू के विधायक गोपाल मंडल और पत्रकारों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हो गया.

दरअसल पत्रकारों ने उनसे कुछ सवाल पूछना चाहा तो उन्होंने कहा कि, तू मेरा दामाद हो की जवाब देंगे, फिर पत्रकारों का भी गुस्सा देखने को मिला और पत्रकारों ने भी विधायक को जमकर खरी-खोटी सुनाई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गोपाल मंडल का गुस्सा साफ नजर आ रहा है.

विधायक ने पत्रकारों से मांगी माफी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोपाल मंडल ने पत्रकारों पर तंज कसते हुए आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया, जिसके बाद पत्रकार और विधायक के बीच बहस होने लगी. हालात को बेकाबू होता देख जदयू कार्यालय में मौजूद कुछ नेताओं ने विधायक को शांत करने की कोशिश की और उन्हें एक कमरे में ले जाकर एक घंटे के लिए दरवाजा बंद कर दिया. हालांकि फिर बाहर निकलने के बाद गोपाल मंडल ने पत्रकारों से माफी भी मांगी.

विवादित व्यवहार को लेकर रहते हैं सुर्खियों में

यह पहली बार नहीं है जब गोपाल मंडल अपने बेबाक अंदाज या विवादित व्यवहार के कारण चर्चा में आए हों. इससे पहले भी वह अस्पताल में पिस्टल लेकर घूमने और पत्रकारों से उलझने जैसे मामलों में सुर्खियां बटोर चुके हैं. इस बार की घटना ने एक बार फिर सवाल उठाया है कि क्या जदयू के इस विधायक का यह रवैया उनकी पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. अब देखना यह है कि पार्टी आलाकमान इस मामले में क्या कदम उठाता है.

ये भी पढ़ें- ‘मेरा कातिल ही मेरा मुंसिफ’, JDU छोड़ने को लेकर गुलाम गौस ने क्लियर किया अपना स्टैंड, कहा- मेरी गर्दन पर छुरी चल रही है, तो मैं…