अमित पवार,बेतुल। मध्य प्रदेश में बैतूल जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र में मजदूरी के विवाद में सरपंच और मजदूरों के बीच जमकर विवाद हो गया है। दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ा की आपस में जमकर हाथापाई शुरू हो गई। इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है, और जांच के ही बाद मामला दर्ज किया जाएगा।

अचानक रामनिवास रावत के घर पहुंचे CM डॉ. मोहन: जयभान पवैया और पूर्व सांसद भी रहे मौजूद, जानिए क्या रही वजह

बताया जा रहा है कि, बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनेगांव में आज कुछ ग्रामीण पंचायत में किए काम की मजदूरी लेने गए थे। जहां मजदूर और सरपंच पक्ष के बीच मजदूरी को लेकर विवाद शुरू हो गया। दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ा कि जमकर मारपीट भी हो गई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर टूट पड़े और जमकर एक दूसरे पर लात घुसे चलाते नजर आ रहे हैं।

‘मोहब्बत की वजह से ये दिन देख लो’: शराब में जहर मिलाकर पीने का वीडियो किया शेयर, मरने वालों में दो साढ़ू और गंभीर तीसरा व्यक्ति रिश्ते में साला

फिलहाल दोनों पक्ष थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई जा रही है। बैतूल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, दोनों पक्षों के बीच मजदूरी को लेकर विवाद हुआ है और दोनों पक्षों की शिकायत सुनी जा रही है। शिकायत के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m