Sports Desk. बल्लेबाजों के दिलों में अपनी तेज रफ्तार से खौफ पैदा करने वाले शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के हमशक्ल का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. शोएब के हमशक्ल का नाम मोहम्मद इमरान (Mohammad Imran) है और वे भी पेशे से एक क्रिकेटर है. इमरान न सिर्फ पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज की तरह दिखते हैं, बल्कि उनका बॉलिंग एक्शन भी उनके जैसा ही है. इमरान ओमन क्रिकेट टीम (Oman cricket team) के लिए खेलते हैं. ओमान के तेज गेंदबाज इमरान ने चलने से लेकर, बॉलिंग मार्क तक जाने, रन-अप, एक्शन, बॉल और यहां तक कि जश्न मनाने का स्टाइल भी पूरी तरह से मिलता है.
बता दें कि, 26 वर्षीय इमरान ने जब से क्रिकेट खेलना शुरू किया है, तभी से वह शोएब का गेंदबाजी एक्शन की नकल करते आए हैं. उनका वायरल हो रहा वीडियो डी20 लीग के अजैबा इलेवन और दरसैट टाइटन्स के बीच खेले गए एक पुराने मैच का है. शोएब के हमशक्ल गेंदबाज की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशंसक जमकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने 2011 में अपने करियर पर विराम लगाते हुए संन्यास ले ली थी.
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से प्रसिद्ध शोएब गति के बेताज बादशाह रहे हैं. वह 2002 में 100 मील प्रति घंटे (161.3 किमी/घंटे) की रफ्तार हासिल करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे. शोएब अख्तर का सबसे तेज गेंद फेंकने का विश्व रिकॉर्ड अब भी कायम है. शोएब ने घुटने की समस्या की वजह से 2011 विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. अपने शानदार करियर के समापन के बाद अख्तर ने एक यूट्यूब चैनल शुरू किया था, जहां वह इंटरनेशनल और लीग मैचों तथा पाकिस्तानी क्रिकेट के बारे में रिव्यू देते हैं. उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 444 विकेट दर्ज है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें