बस्ती. मंसूर नाम के जूस की दुकान पर मिलावट का अजब वीडियो वायरल हो रहा है. रंग वाले केमिकल से अनार का जूस बनाते हुए दो लोगों ने कर्मी को रंगे हाथों पकड़ा है. मिलावटी जूस की जानकारी होते ही पीड़ित अनिल सिंह ने मौके पर पुलिस बुला ली. पीड़ित का कहना है कि बिना अनार के ही दुकानदार लाल रंग के केमिकल से जूस बना रहा था.
ये पूरी घटना पचपेड़िया रोड की है. पीड़ित ने एफआईआर के लिए कोतवाली थाने में अर्जी दी है. पीड़ित का कहना है कि दुकानदार आम लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं. वीडियो में देखा और सुना जा सकता है दुकानदार ने खुद का नाम चंदन बताया. वहीं मालिक का नाम पूछने पर उसने कहा कि बोर्ड में नाम लिखा हुआ है.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : UPP सिपाही परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट
बताया जा रहा है कि बहराइच से आए एक विशेष समुदाय के लोगों ने शहर में कई अवैध दुकान लगा रखी है. नगर पालिका ने ऐसी 100 से ज्यादा अवैध दुकानों की लिस्ट तैयार की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक