कोई किसी के साथ रंगदारी की मांग करे या वसूली करे तो आप या हम सीधे पुलिस के पास पहुंचेंगे और मामले की शिकायत करेंगे। लेकिन, जब खुद पुलिस वाला ही उगाही करने लगे तब आप क्या करेंगे ? और वो भी तब जब डिमांड करने वाला एक IPS अफसर हो ? ऐसा ही एक मामला समाने आया है जिसमें पुलिस कप्तान खुद ही एक व्यापारी से पैसों की डिमांड कर रहे हैं.

ये पूरा माजरा मेरठ का है. जहां के एसपी (ग्रामीण) अनिरुद्ध कुमार का रंगदारी मांगते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. यूपी कांग्रेस ने ये वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियों में सूना जा सकता है कि IPS व्यापारी से पैसे मांग रहे हैं और मांग भी कोई छोटी-मोटी नहीं, सीधे 20 लाख रुपये की उगाही की जा रही है. एसपी ग्रामीण अनिरुद्ध कुमार वीडियो कॉल पर व्यापारी से बात कर रहे हैं. अनिरुद्ध कुमार व्यापारी से कहते हैं कि इतना लेट करके मत भेजिए.

20 भेज दीजिए, बाकी मैं बतात हूं…

वीडियो के मुताबिक आईपीएस पूछ रहे हैं कि आज कितना भेज रहे हैं ? जिस पर व्यापारी कहता है कि आज हम 10 या 20 भेजेंगे. जिस पर आईपीएस ने कहा कि मिनिमम 20 भेज दीजिए. इसके बाद व्यापारी कहता है कि भैया इतने पैसे निकालते हुए सस्पीसियन नहीं होगी? 10 लाख रुपए जब अकाउंट से निकलता है तो दिक्कत होती है. फिर एसपी कह रहे हैं कि मिनिमम 20 लाख शाम तक भेजिए. बाकी मैं बताता हूं.

आईपीएस ने वीडियो को बताया ट्रैप

जानकारी के मुताबिक अनिरुद्ध कुमार उत्तर प्रदेश कैडर के 2018 बैच के आईपीएस हैं. वहीं उनकी पत्नी भी भी यूपी में आईपीएस हैं. इस वीडियो को अनिरुद्ध कुमार ने ट्रैप बताया है. उनका कहना है कि ये वसूली नहीं ट्रैप था.