विकास कुमार, सहरसा. सहरसा के बैजनाथपुर थाना इलाके मे एक मां-बेटी की पिटाई का वीडियो सोशल मिडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जख्मी महिला की पहचान सपहा गांव निवासी 35 वर्षीय मिनी देवी और उसकी बेटं 18 वर्षीय सानू कुमारी के रूप मे हुई है। दोनों मां बेटी सहरसा सदर अस्पताल मे इलाजरत हैं। घटना बीते शनिवार की बताई जा रही है।

जाल गिरने को लेकर मां और बेटी को पीटा

जख़्मी मिनी देवी ने पड़ोस में रहने वाले उनके ससुर संजय भगत और देवर राजू भगत पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि, संजय भगत के जाल को किसी ने गिरा दिया था। जिस बात को लेकर ससुर और देवर ने झंझट शुरु कर दिया। महिला ने बताया कि, वह ससुर और देवर को सफाई देती रही कि वह उसने उसका जाल को नहीं गिराया है। शायद जानवर उनकी हरकत की वजह से वह गिर गया होगा। लेकिन उन दोनों ने बिना कुछ सुने ही दोनों मां-बेटी को पीटना शुरू कर दिया।

आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी

इधर गांव के ही कुछ ग्रामीण द्वारा इस वीडियो को बना लिया गया. जो आज सोमवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि महिला के द्वारा शनिवार को ही बैजनाथपुर थाने में शिकायत की गई है। बैजनाथपुर थाना अध्यक्ष अमर ज्योति ने कहा कि, पारिवारिक विवाद में मारपीट की घटना सामने आई है। इस संदर्भ में उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कुख्यात इनामी बूटन चौधरी के घर पुलिस और STF की छापेमारी, AK-47 और 2 हैंड ग्रेनेड समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद