Khagaria Viral News: बिहार के खगड़िया जिले का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सास-ससुर एक महिला को पीटते हुए नजर आ रहे हैं. जिस महिला की पिटाई उसके सास-ससुर द्वारा की जा रही है, उसका नाम कंचन देवी बताया जा रहा है. दरअसल कंचन को अपने ही नाबालिग भतीजे से प्यार हो गया, जिसके लिए उसने अपने पति और बच्चों को भी छोड़ दिया.

भतीजे के प्यार में पति और बच्चों को छोड़ा

पूरा मामला जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र कुल्हाड़ियां गांव का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार कंचन देवी ने अपने ही नाबालिग भतीजे से शादी रचा ली और उसके घर में ही आकर रहने लगी. महिला को उसी भतीजे के माता-पिता द्वारा पीटा जा रहा है. लड़के के परिजन चाहते हैं कि यह महिला उनके घर से बाहर निकल जाए मगर यह महिला किसी भी हालत में उनके घर को छोड़ना नहीं चाहती है. इसी क्रम में उसके साथ मारपीट की यह घटनाएं सामने आ आई है.

दूसरे शहर में मजदूरी करता था पति

जानकारी के मुताबिक़ इस महिला का पति दूसरे शहर में रहकर मजदूरी किया करता था. इधर इसका 16 वर्षीय भतीजा महिला के घर आता जाता रहा और दोनों के बीच अवैध संबंध स्थापित हो गए. बाद में जब महिला का पति शहर से लौटा तो कंचन ने साफ़ कह दिया कि, मुझे आपके भतीजे से प्रेम है और मैं उससे शादी करना चाहती हूं.

भतीजे के माता-पिता रखने को राजी नहीं

पति को जब इस बात की जानकारी हुई तो उसने अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश की लेकिन कंचन किसी भी हालत में मानने को तैयार नहीं थी. अंत में उसने परबत्ता थाने में एक आवेदन दे दिया और कहा कि उसे उसके पति और बच्चों से कोई मतलब नहीं है. इसके बाद गांव में पंचायत हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया कि इन दोनों की शादी करा देने में ही भलाई है. तमाम लोगों, सरपंच और जनप्रतिनिधियों के सामने दोनों की शादी कराई गई. वहीं, अब उसके नए सास ससुर उसे अपने घर में रखने को राजी नहीं है. फिलहाल पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में विवाहिता की गला दबाकर हत्या, घटना के बाद से ससुराल वाले फरार, जांच में जुटी पुलिस