सुनील जोशी, अलीराजपुर। मध्य प्रदेश में बारिश शुरू होते ही सभी किसान अपने खेतों में बुआई करने में जुट गए हैं। फसल तैयार करने बीच डालकर ट्रैक्टर या बैलों की मदद से हल चलाया जा रहा है। इस बीच रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र की सांसद भी किसानी करती हुई दिखाई दीं। उन्होंने अपने गृह ग्राम के खेत में बीज छिड़ककर बुआई की। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह खेत में बीज छिड़कती दिख रही हैं। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में उनके इस रूप की काफी चर्चा हो रही है।

टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल देखने दुल्हा-दुल्हन ने रुकवाई शादी: रिश्तेदारों ने मोबाइल में देखा लाइव मैच, भारत के जीतते ही शुरू हो गया भांगड़ा, देखें वीडियो

दरअसल पर्याप्त बारिश के बाद सभी किसानों ने अपने खेतों में की बुवाई की। वहीं अलीराजपुर में एक दृश्य देखने के बाद सभी की आखें ठहर गई। वह इसलिए क्योंकि खेत में बुआई का काम और कोई नहीं बल्कि वन मंत्री की पत्नी और रतलाम-झाबुआ क्षेत्रीय सांसद अनिता नागर सिंह चौहान कर रही थी। उन्होंने अपना VIP अवतार छोड़कर किसान रूप अपनाया और गृह ग्राम राम सिंह की चौकी स्थित खेत में बुआई की। इस दौरान खेत में उनके साथ एक किसान बैल से खेत जोत रहा है। 

नर्सिंग घोटाले के ‘सरगना’ की ‘सुरंग’ का दूसरा सिरा ‘सारंग’… उमंग सिंघार का बड़ा दावा, कहा- विधानसभा में सबूत के साथ करूंगा खुलासा

यह एक सुखद तस्वीर है कि क्षेत्र के सांसद न सिर्फ एसी गाड़ियों में घूमते हैं। बल्कि वे खुद किसान का काम करते हैं और अपने खेत में बुवाई भी खुद करते हैं। यही नहीं, आज के आधुनिक योग में जहां छोटे से छोटा किसान ट्रैक्टर की मदद से खेत जोत रहा है। महिला सांसद ने इसके लिए बैलों की मदद ली जिससे बैलों का अस्तित्व बना रहे। किसान अगर गोवंश का उपयोग करेंगे तो इन्हें न खाने के लिए भटकना पड़ेगा और न ही कोई इन्हें खुला छोड़ेगा। 

लोकसभा में शपथ सत्र के दौरान भी  चर्चा में थी सांसद अनिता नागर सिंह चौहान  

18वीं लोकसभा सत्र के पहले दिन संसद में शपथ ग्रहण के दौरान रतलाम से पहली बार सांसद चुनी गईं अनिता नागर सिंह चौहान पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा में पहुंचीं थी। आदिवासी परिवेश और पारंपरिक आभूषण पहने हुए रतलाम सांसद जब शपथ ग्रहण के लिए पहुंचीं, तो हर किसी की नजरें उनके ऊपर टिक गईं। जिसके बाद वे वे पूरे सदन में आकर्षण का केंद्र बन गईं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m