शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (MP Sadhvi Pragya Singh Thakur) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में प्रज्ञा सिंह ठाकुर क्रिकेट खेलती दिख रही हैं। सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर हाथ में बल्ला थामकर जमकर चौके-छक्के लगाते हुए दिख रही है। इससे पहले सांसद साध्वी प्रज्ञा का डांडिया और बास्केटबॉल खेलने का वीडियो जमकर वायरल हुआ था। 

इसे भी पढ़ेः अटल अजात शत्रु , अटल हर दिल अजीजः सीएम ने पूर्व पीएम को किया याद, कहा- उनके बिना संसद लगती है सूनी, मेरा सौभाग्य कि उनके साथ काम किया

कई मौकों पर व्हीलचेयर पर चलते हुए दिखने वाली सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को क्रिकेट के पीच पर चौके-छक्के मारते हुए देखकर लोग हैरान है। बॉलर ने जितने भी बॉल किए सांसद ने सभी पर अच्छे शॉट लगाए। ऐसे में बेहद ही प्रोफेशनल तरीके से बैटिंग करते हुए उन्हें देखकर सभी को हैरान हैं। 

इसे भी पढ़ेः BREAKING: सीएम शिवराज ने इंडियन इकॉनामिक सम्मेलन का किया शुभारंभ, बोले- आजादी के बाद दूसरे देशों के मॉडल को अपनाना सबसे बड़ी त्रासदी

यह है पूरा मामला

दरअसल अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाली बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर शनिवार को भोपाल के शक्तिनगर स्पोर्ट्स ग्राउंड पहुंची। ग्राउंड के विकास के लिए सांसद ने सांसद निधि से  2 लाख की राशि देने की घोषणा की। इस दौरान सांसद प्रज्ञा ठाकुर बल्ला थाम शॉट मारती नजर आई।

सांसद को क्रिकेट-फुटबॉल खेलते हुए देखना आठवां अजूबा  

बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस ने निशाना साधा है। कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने सांसद का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि- व्हील चेयर पर ज़्यादातर समय नज़र आने वाली , बीमारी के कारण न्यायालय से राहत पाने वाली साध्वी जी जब क्रिकेट खेलते, फ़ुट्बॉल खेलते, समारोह में नृत्य करते दिखती है तो ख़ुशी होती है। ऐसा लगता है कि यह कोई आठवां अजूबा है। इस चमत्कार पर तो विश्व के डॉक्टरों को शोध करना चाहिए।

इसे भी पढ़ेः पंचायत चुनाव और ओबीसी आरक्षण: शिवराज सरकार कराएगी OBC वोटरों की गिनती, 7 जनवरी तक सभी कलेक्टरों से मांगी रिपोर्ट, इधर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने किया विरोध

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus