Saurabh Rajput murder case, मेरठ. सौरभ राजपूत की हत्या मामले (Saurabh Rajput murder case) में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस ने आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच सौरभ की मां ने बताया कि उनकी 6 साल की बेटी बार-बार पड़ोसियों से कह रही थी कि उसके पापा ड्रम में हैं, लेकिन किसी ने उसकी बातों पर भरोसा नहीं किया था. वहीं दूसरी तरफ हत्यारी पत्नी मुस्कान का सौरभ के साथ डांस करते हुए वीडियो सामने आया है.

ये वीडियो उनकी बेटी के बर्थडे का बताया जा रहा है. जिसमें मुस्कान रस्तोगी (Muskan Rastogi) सौरभ के साथ जमकर नाच रही. वो रेस्टोरेंट में पति और बेटी के साथ डांस करती दिख रही है. इस वीडियो में पति-पत्नी के बीच अच्छी बॉन्डिंग दिख रही है. लेकिन साथ में नाच रहा सौरभ कहां जानता था कि वो अपनी पत्नी नहीं बल्कि हत्यारी के संग नाच रहा है.

इसे भी पढ़ें : 9 साल बाद घर लौटी सौरभ की कटी हुई लाश, मां की चीखें लगा रही इंसाफ की गुहार

बेटी का बर्थडे मनाने आया था सौरभ

दरअसल, घर में चल रही अनबन और पत्नी से बेवफाई मिलने के बाद सौरभ साल 2023 में दोबारा जॉब करने के लिए लंदन चला गया था. जिसके बाद वह बीते 24 फरवरी को वह बेटी का छठवां जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए घर आया था. सौरभ ने पत्नी के साथ धूमधाम से बेटी का जन्मदिन मनाया.

शव के टुकड़े कर ड्रम में डाला

इसी दौरान मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर सौरभ के हत्या की साजिश रची. प्लानिंग के तहत 4 मार्च को दोनों ने खौफनाक तरीके से सौरभ की हत्या कर दी. किसी को कुछ पता ना चल सके इसके लिए उन्होंने शव के 15 टुकड़े कर दिया और ड्रम में रखकर उपर से चिनाई कर दी. लेकिन पुलिस के सामने उसकी होशियारी नहीं चली. पुलिस ने जब सख्ती बरती तो प्यार, बेवफाई और हत्या का काला चिट्ठा खुल गया.

इसे भी पढ़ें : क्या यही जीरो टॉलरेंस है योगी जी? राजधानी में युवती से रेप और हत्या को लेकर अखिलेश ने सरकार पर लगाए आरोप, बोले- जो हुआ पुलिस उसे छिपा रही