मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली इलाके के रहमतनगर फव्वारा चौक स्थित रहमान मस्जिद के बाहर सड़क पर जुमे की नमाज पढ़ते नमाजियों का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अपनी तरफ से मस्जिद के इमाम नसीम पुत्र नूर मोहम्मद निवासी खतौली को नामजद और 25 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की है।

दरअसल, मुजफ्फरनगर में 14 जुलाई को शहर की सैकड़ों मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा हुई थी। शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोग सार्वजनिक रास्ता रोककर सड़क पर नमाज पढ़ते नजर आए। वायरल वीडियो शहर कोतवाली क्षेत्र के रहमत नगर स्थित रहमान मस्जिद के बाहर का बताया जा रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद शहर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।

मामले को लेकर शहर कोतवाली के सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र श्योरण ने सड़क पर नमाज पढ़ने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर जांच की गई तो पता चला कि शुक्रवार को रहमत नगर फवारा चौक के पास रहमान मस्जिद के इमाम नसीम ने मस्जिद के बाहर 20-25 लोगों को सार्वजनिक रास्ता रोक सड़क पर नमाज पढ़ाई। इस मामले में मस्जिद के इमाम 20-25 अज्ञात नमाजियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में बच्ची की हत्या पर मायावती बोलीं- कांग्रेस और भाजपा की सरकार में दलित-आदिवासी सुरक्षित नहीं

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक