परवेज खान, शिवपुरी। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार जोरों पर है। मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए प्रत्याशी हर वो कदम उठा रहे हैं जो अनुचित भी है। इसी कड़ी में बीजेपी नेता द्वारा पैसे बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट नहीं करता है।
जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता अरविंद वेडर का पैसे बांटते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में बीजेपी नेता अरविंद बेडर के साथ सिरसौद के बीजेपी मंडल अध्यक्ष हुकुम चन्द्र लोधी भी नजर आ रहे है। सिरसौद गांव में बीजेपी की फायर ब्रांड नेत्री उमा भारती की चुनावी सभा हुई थी। सभा के बाद बीजेपी नेता भीड़ में 500 रुपए की गड्डी लेकर लोगों को वितरित करते देखे जा सकते है। इस मामले में बीजेपी नेता अरविंद बेडर का कहना है कि वह उमा भारती की सभा के बाद टेंट और लाइट वालों का हिसाब कर रहे थे। वहीं कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी नोट देकर भीड़ जुटा रही है। नेता की सभा में भीड़ नहीं आ रही है इसलिए पैसे देकर लोगों को बुलाया गया था। कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी को हार का डर सता रहा है। बीजेपी की हार निश्चित है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक