आजमगढ़. मंडलीय चिकित्सालय से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खुल रही है. इस वीडियो ने सरकार के तमाम दावों को ध्वस्त कर दिया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस वीडियो को अपने एक्स हेंडल पर शेयर किया है. वीडियो साझा करने के साथ ही उन्होंने प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक से सवाल किया है कि ‘स्वास्थ्य मंत्री जी को ये मरीज दिख रहा है क्या?’
जानकारी के मुताबिक आजमगढ़ के तरवां निवासी राजू टीवी की बीमारी के कारण आजमगढ़ के मंडली अस्पताल में 17 जुलाई को भर्ती कराया गया था. मंडलीय अस्पताल के एसआईसी के मुताबिक मरीज को चेस्ट इन्फेक्शन हुआ था. उसे ऑक्सीजन दिया गया था. इसी बीच उसने बिस्तर पर ही टॉयलेट कर दिया था. वह नीचे उतरकर अपनी पत्नी के आने का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया.
इसे भी पढ़ें : UP में घर पर भी बेटियां सेफ नहीं! युवक ने किशोरी को अकेला पाकर मिटाई हवस, चाचा आया तो…
चिकित्सा अधीक्षक के मुताबिक इस तरह से किसी मरीज का वीडियो बनाना बेहद गलत है. कारण कि यह मरीज का निजी मामला है. उसकी गोपनियता है. ऐसे में किसी का वीडियो बनाकर वायरल करना गलत है.
कौन सही कौन गलत?
इस मामले में सिस्टम इंचार्ज को नोटिस जारी कर रिपोर्ट मांगी गई है. साथ ही ये भी कहा गया है कि आखिर कोई अंदर आकर कैसे वीडियो बना सकता है. मरीज की देखभाल के लिए दो डॉक्टर लगाए गए हैं. टीबी वार्ड में दूसरे बेड में शिफ्ट भी कर दिया गया है. अब सवाल ये है कि एक तरफ अस्पताल प्रबंधन की सफाई है और दूसरी ओर सपा का प्रश्न. अब इनमें सही कौन है और गलत कौन है?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक