कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे के मामले हर दिन सामने आ रहे हैं। इसी बीच लगातार हो रहे सड़क हादसों के बावजूद बस ड्राइवरों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, जबलपुर से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया। जिसमें बस चलाते समय ड्राइवर मोबाइल देख रहा है। यात्रियों के मना करने के बाद भी उसने एक भी नहीं सुनी। वहीं इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
‘CM योगी को मारकर देश का डॉन बनना चाहता हूं…’, STF ने दबोचा तो कहा- लगता है गलती कर दी
मामला मेट्रो बस का है। जहां चलती बस में ड्राइवर स्टेयरिंग संभालने की बजाय मोबाइल देखने में व्यस्त है। इस दौरान बस में सवार कई यात्री सवार थे, जिनकी जान खतरे में पड़ सकती थी। ड्राइवर की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बस सड़क पर रोड रही है, जबकि ड्राइवर मोबाइल पर वीडियो देखने में मशगूल है।
वहीं जब यात्रियों ने ड्राइवर फोन चलाने से मना किया, तब भी ड्राइवर ने मोबाइल से ध्यान नहीं हटाया। बताया जा रहा है कि, ये ड्राइवर की लापरवाही का वीडियो चार दिन पहले का बताया जा रहा है। जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसपर लोगों का कहना है कि, सोशल मीडिया में ऐसे लापरवाह बस ड्राइवर पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें