नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मोदी सीबीआई के कामों की जमकर आलोचना कर रहे है. वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ये कहते हुए सुने जा सकते है कि CBI का राजनीतिकरण, CBI का दुरुपयोग, निर्दोष लोगों को परेशान करने के लिए CBI की ओर से जो अनाप-शनाप कारनामें किए जा रहे हैं.
वे कह रहे है कि कभी ना कभी तो आपको (सरकार को) हिंदुस्तान की जनता को जवाब देना होगा… इस वीडियो को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने चंद घंटे पहले अपलोड किया है.

ये वीडियो केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तब का बताया जा रहा है. दरअसल, देश में इन दिनों ईडी (ED) और सीबीआई (CBI) की कार्रवाई को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार को घेर रहा है. तमाम विरोध के बीच विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप भी लगा रहा है. हालही में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर भी CBI ने रेड मारी है. वहीं रविवार को उन्हें लुक आउट सर्कुलर भी जारी कर दिया. इसे लेकर सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो ट्वीट किया है. जिसमें गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी CBI की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं.

वीडियो ट्वीट करते हुए सिसोदिया ने लिखा है कि-

CBI छापों के बारे में मोदी जी के इस बयान को जरूर सुने. अगर नहीं सुना तो आप एक बहुत बड़े सच को जानने से वंचित रह जाएंगे.

आप भी देंखे ये Viral Video

इसे भी पढ़ें :