संदीप शर्मा, विदिशा। सोशल मीडिया पर पुलिस की दबंगई का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कोतवाली थाने के अंदर कुछ लोगों के साथ पुलिसकर्मी मारपीट करते हुए दिख रहे हैं। घटना 8 मार्च की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि फरियादी नाना के बाग निवासी छगन बंजारी अपने परिवार के साथ मोहल्ले में ही रहने वाले गगन नामक आदतन अपराधी की शिकायत करने पहुंचे थे।
छगन का कहना है कि इस दौरान बाहर से एक पुलिसकर्मी आया जो नशे में था और सीधे हमारे बेटों के साथ है मारपीट शुरू कर दी। उनके साथ भी मारपीट की गई। आरोपी की शिकायत करने गए थे लेकिन रिपोर्ट ही नहीं लिखी गई।
MP NEWS : बिजली कंपनी के DGM पर दोबारा चलेगा रेप का मुकदमा, जानिए क्या है पूरा मामला
मामले की विभागीय जांच जारी
इस पूरे मामले को लेकर सीएसपी राजेश तिवारी का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं। प्रारंभिक रूप से जो पुलिसकर्मी मारपीट करता दिखाई दे रहा है। उसे लाइन हाजिर किया गया है। मामले की विभागीय जांच की जा रही है। अन्य कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया जाता है तब उसके खिलाफ भी नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक