भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर में एक रिश्वतखोर पुलिस कांस्टेबल को एसपी श्याम सिंह ने सस्पेंड कर दिया है। कांस्टेबल का ट्रक चालक से रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने निलंबन की कार्रवाई की है। सोशल मीडिया में यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो खेड़ली मोड़ चौकी का है लेकिन यह साफ नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कब का है। वीडियो में दिखाई दे रहे पुलिस कर्मी का नाम रवि कुमार है।

कैमरे में कैद हो गया वीडियो
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से पुलिसकर्मी एक ट्रक वाले से पैसे लेता है। पुलिस के आसपास काफी लाइट भी है जिसे देखकर लगता है कि उसके साथ चौकी की जीप भी रही होगी, कांस्टेबल रवि कुमार पैसे लेकर जीप की तरफ बढ़ते हैं। इस दौरान कोई उनका पैसे लेते का वीडियो कैमरे में कैद कर लेता है और उसे सोशल मीडिया पर डाल देता है।

पहले भी सामने आ चुका है मामला
कुछ दिनों पहले भी ऊंचा नगला चौकी का एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक युवक पुलिस के नाम पर वाहनों से नाका पास करने के एवज में पैसे ले रहा था। उस वीडियो को सामने आने बाद एसपी श्याम सिंह ने तुरंत सीओ ग्रामीण ब्रजेश ज्योति उपाध्याय को जांच के निर्देश देते हुए, उगाही करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।