अजय दुबे, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में आरटीओ नाका प्रभारी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आरटीओ अधिकारी रवि मिश्रा जयंत नाके से गुजरने वाले वाहनों से अवैध वसूली करता हुआ दिख रहा है.

वायरल वीडियो में देखा गया कि आरटीओ अधिकारी रवि मिश्रा अवैध रुप से पैसा वसूली के बाद ट्रक ड्राइवर को कागज पर पने से गाड़ी नंबर लिखकर चिट दे रहा है. चालानी कार्रवाई के नाम पर अधिकारी सरकारी रसीद नहीं बल्कि चिट दे रहा है.

इसे भी पढ़ें ः गंजबासौदा हादसे में चेक लौटाने के मामले पर प्रभारी मंत्री ने दी सफाई, कहा- सोमवार तक दोनों को मिलेगी मुआवजा राशि

इतना ही नहीं हाईवा चालक ने वीडियो में उस पर्ची पर पैसे लिए गए अधिकारी से उसका मोबाइल नंबर लिखने की बात कही जा रही है. ड्राइवर कह रहा है कि अगर नहीं माने तो आपसे बात करा देंगे. जिसके बाद वीडियो में अधिकारी ने कहा कि दूसरे बॉर्डर में नंबर लिखा गया है. जिसके बाद ड्राइवर ने कहा क्या बोलेंगे नाम क्या है. अधिकारी ने कहा जयंत बॉर्डर लगा है इतना बस बता देना. जिसके बाद ड्राइवर ने कहा ठीक है.

वहीं पूरे मामले में अधिकारियों से कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. मामले का खुलासे होने के बाद अधिकारियों ने मौन साध लिया. कोई भी अधिकारी इस पर बात करने को तैयार नहीं है.

इसे भी पढ़ें ः इंदौर गोलीकांड मामले में 1 और आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 5 हो चुके हैं गिरफ्तार, 7 की तलाश जारी