संभल. शाही जामा मस्जिद सर्वे (Sambhal Shahi Jama Masjid survey) विवाद की चर्चा इन दिनों पूरे देश में है. मामले में राजनीति भी खूब हो रही है. नेताओं की बयानबाजी भी लगातार जारी है. आए दिन नए वीडियो सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में संभल CO अनुज चौधरी (Sambhal CO Anuj Chaudhary) जामा मस्जिद के पास खड़ी लोगों की भीड़ को समझा रहे हैं. ये वीडियो (Video) 24 नवंबर की सुबह सर्वे के दौरान का बताया जा रहा है. जब मौके पर पहुंची भीड़ को CO समझाइश दे रहे हैं.
वीडियो में सीओ लोगों से कह रहे हैं कि ‘भीड़ का कोई रूप नहीं होता’. उन्होंने कहा कि इस भीड़ में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो माहौल खराब करने का काम करते हैं. अब इसी भीड़ में से कोई पत्थर फेंक देगा फिर वो तो भाग जाएगा, इसके बाद जो तुम लोग खड़े हो यहां जिसकी वीडियो मैंने बनाई है इनमें से ही सब रहेगा. ये बिल्कुल कटु सत्य बता रहा हूं. आपकी आस्था की मैं कद्र करता हूं. लेकिन लॉ एंड ऑर्डर भी है उसे भी संभालना पड़ता है.
इन्हें बोलो कि घर जाएं आराम से…
एक अन्य वीडियो में सीओ एक शख्स से कहते हुए दिख रहे हैं कि ‘इन्हें बोलो कि घर जाएं आराम से, सर्वे हो रहा है. तुम्हारी कमेटी उपर है. पिछली बार सर्वे अच्छे से नहीं करने दिया गया. 29 तारीख को कोर्ट में तारीख है उससे पहले ये सर्वे हमें कराना है, कोर्ट का आदेश है, उसे हम करा रहे हैं और सुबह सर्वे इसलिए कराया जा रहा है ताकि भीड़ ना हो, जैसे आप लोग इकट्ठे हो गए हो. जैसे उस दिन हो गए. इससे लॉ एंड ऑर्डर की समस्या ना हो.’
‘ये तो 40-50 साल का है, एक दिन की प्रक्रिया नहीं है’…
सीओ ने लोगों को समझाते हुए कहा कि ये प्रक्रिया एक दिन की नहीं है. अभी लोवर कोर्ट है, फिर हाईकोर्ट है, फिर सुप्रीम कोर्ट है. ये तो 40-50 साल का है और तुम उसका निष्कर्ष आज ही कर लोगे. तुम नए-नए बच्चे हो, ज्ञान है नहीं, बिना मतलब क्यों. उन्होंने आगे कहा कि आप कोर्ट पे विश्वास करते हो, किसी ने दायर की है याचिका ऐसे ही मुस्लिम पक्ष दायर कर रहा है कहीं ना कहीं. तो जो याचिका दायर हुई उस पर कोर्ट के दिए आदेश का हम पालन करा रहे हैं.
भीड़ तो दिखेगी, ये कौम का मसला है…
इसी बीच भीड़ में से किसी भीड़ वाली बात को लेकर कहा कि ‘आप किसी टाइम पे भी करोगे भीड़ तो दिखेगी. आधी रात में भी आओगे जब भी भीड़ दिखेगी. ये कौम का मसला है कोई एक आदमी का मसला तो है नहीं.’
सर्वे के दौरान हुआ था पथराव
बता दें कि शाही जामा मस्जिद को हिंदू पक्ष की ओर से अदालत में हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए इसके सर्वे के आदेश दिया था. उसी सर्वे के लिए दिन निकलते ही एकदम सुबह एडवोकेट कमिश्नर की टीम पहुंची थी. टीम के साथ सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एडवोकेट विष्णु शंकर जैन, डीएम डॉ राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई भी भारी पुलिस बल के साथ जामा मस्जिद पहुंचे थे. सर्वे के दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई. इसी बीच मस्जिद के सर्वे के विरोध के दौरान पुलिस और प्रदर्शन करने वालों के बीच टकराव हुआ. जो कि पत्थरबाजी और हिंसा तक पहुंच गया.
देखिए वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें