पवन राय, मंडला। मध्यप्रदेश के मंडला जिले के नैनपुर ब्लॉक में एक शराब दुकान पर स्कूली छात्राओं द्वारा शराब खरीदने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम आशुतोष ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर दुकान का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज की जांच की।

नशीले पदार्थ बेचना लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन

एसडीएम आशुतोष ठाकुर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में स्कूली छात्राओं को शराब बेचे जाने की पुष्टि हुई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नाबालिगों को नशीले पदार्थ बेचना लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन है। इस मामले में आबकारी विभाग को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

सवर्ण समाज की महापंचायत पर दिग्विजय की एंट्रीः सरकार पर साधा निशाना, लिखा- क्या एमपी में SC/ST एक्ट

जांच रिपोर्ट के बाद नियमानुसार कार्रवाई

मामले की जानकारी मिलने के बाद आबकारी विभाग की टीम भी शराब दुकान पहुंची। जिला आबकारी अधिकारी रामजी पांडे ने बताया कि एसडीएम और तहसीलदार मौके पर मौजूद हैं। जिले से एक विशेष जांच टीम भी नैनपुर भेजी गई है। सभी सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की जाएगी और जांच रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने प्रशासन पर निशाना साधा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H