सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश में एक बार फिर एक अधिकारी अन्नदाताओं से अभद्रता कर सोशल मीडिया में वायरस होते नजर आ रहा है। मामला रतलाम का है। एसडीएम का वायरल वीडियो एक बार फिर चर्चा में है, जिसमें वह गालियां दे रहे है। वीडियो में एसडीएम कहते हुए नजर आ रहे है कि, तुम एक गाली दोगे तो मैं 25 कहूंगा। इस पूरे मामले को लेकर कलेक्टर को जांच करने की मांग की गई।

Harda Factory Explosion: 4 घायलों को नर्मदापुरम में किया गया भर्ती, एक की हालत गंभीर

दरअसल जावरा एसडीम अनिल भाना चौरासी बड़ायला में रेलवे द्वारा अधिग्रहण जमीन के बारे में किसानों से बात कर रहे थे कि एक किसान ने जिला प्रशासन एवं रेलवे को अब शब्द कहे उसके बाद में एसडीएम ने गालियां दी। वहीं गालियों वाला वीडियो एडिट करके किसी ने वायरल कर दिया।

हरदा हादसाः वीडी शर्मा बोले- बीजेपी की सरकार में कोई भी दोषी नहीं बचेगा, मोहन कठोर निर्णय लेने वाले सीएम

वहीं कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने इस मामले को लेकर जांच बिठाई है। वहीं एसडीएम अनिल भाना का कहना है कि, मैंने कोई गलियां नहीं दी हैं वीडियो एडिट कर सरकार एवं जिला प्रशासन को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। जबकि मैं किसानों का पक्षकार बनकर वहां बात करने के लिए घंटे भर से समझा रहा था। वीडियो सवा मिनट का नहीं 1 घंटे से ज्यादा का है उसमे पूरी सच्चाई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H