कुंदन कुमार, पटना। मतदाता सूची पुनरीक्षण के विरोध में विपक्ष द्वारा आहूत बिहार बंद के दौरान शेखपुरा जिले से एक अनोखा वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के शेखपुरा विधायक विजय कुमार यादव भैंस पर सवारी करते नजर आ रहे हैं, लेकिन अगले ही पल भैंस उन्हें नीचे गिरा देती है।
राजद विधायक का वीडियो वायरल
बिहार बंद के दौरान शेखपुरा में RJD समर्थकों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान विधायक के समर्थक भैंस लेकर सड़क जाम करने पहुंचे थे। मौके पर पहुंचे विधायक विजय कुमार यादव ने प्रदर्शन के बीच भैंस पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन भैंस के झटका देने से वह जमीन पर गिर पड़े। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
पूरे बिहार में जगह-जगह हुआ प्रदर्शन
बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष, खासकर RJD, ने सरकार पर निशाना साधा है। RJD का आरोप है कि यह प्रक्रिया पक्षपातपूर्ण है और इससे लाखों मतदाताओं का नाम सूची से हट सकता है। इसी के विरोध में आज बिहार बंद का आह्वान किया गया था, जिसमें जगह-जगह प्रदर्शन हुए।
ये भी पढ़ें- …तो ये थी असल वजह! जानिए पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को क्यों मंच पर चढ़ने से रोका गया ?
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें