रायबरेली. प्राथमिक विद्यालय रघुराज गंज में एक शिक्षामित्र के व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में शिक्षा मित्र वंदिनी गुप्ता के कक्षा में असामान्य व्यवहार करने के दृश्य सामने आए हैं. शिक्षामित्र की ये हालत देख बच्चे डर गए. हालांकि वहां पर मौजूद स्टाफ ने बच्चों को दूसरी क्लास में भेज दिया. बताया जा रहा है कि उन्हें पागलपन का दौरा पड़ा है.

जानकारी के अनुसार, शिक्षा मित्र मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई जा रही हैं. प्रधानाचार्य ने इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी को शिकायत भी दी थी, लेकिन इसके बावजूद अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.

इसे भी पढ़ें : ग्रामीणों ने खोली भ्रष्टाचार की पोल : हाथ लगाते ही उखड़ने लगी सड़क, VIDEO देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

बच्चों की सुरक्षा पर चिंता

विद्यालय प्रशासन का कहना है कि शिक्षा मित्र की स्थिति को देखते हुए उचित उपचार और परामर्श की आवश्यकता है. ताकि बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग से इस मामले में जल्द हस्तक्षेप की उम्मीद की जा रही है.